51+ mesmerizing Mehndi Designs for Bride 2023 | यादगार पलों के लिए दुल्हन मेहँदी डिज़ाइन 2023

Sharing is caring!

Mehndi Designs for Bride : वर और वधु ( Groom and Bride ) के जीवन में ” विवाह का बन्धन “, कुछ नए नवेले रिश्ते , ढेर सारी खुशियाँ के पल , अनगिनत खट्टी मीठी यादों की सौगात , रीति रिवाजों को निभाने का सुख और ना जाने कितने ही अविस्मरणीय क्षण ( unforgettable moment ) लेकर आता है |

इन्हीं अविस्मरणीय पलो को दूल्हा और दुल्हन पक्ष , दोनों ही अपने यादों की टोकरी में समेट लेना चाहते है | ये केवल एक पीढ़ी के लिए नहीं बल्कि 2-3 पीढ़ियों के लिए खुशियों का मौका लेकर भी आता है |

ऐसे में विशेषकर दुल्हन ( Bride ) का अपने पुरे नख से सीख तक साजो श्रृंगार और जेवर व गहनों से सजा धजा होना सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र होती है |

ऐसे खास मौके पर दुल्हन के लिए हाथों और पैरों की सुन्दरता को और भी लाजवाब और मनमोहक बनाये रखना लाजिमी हो जाता है |

और जब बात हाथ और पैर की सुंदर बनाने की हो तो भला नई दुल्हन के लिए Mehndi Design के अलावा कोई दूसरा विकल्प हो ही नहीं सकता |

इसी बात को ध्यान में रखकर हम यहाँ पर नई नवेली दुल्हन ( Newly Bride ) के लिए बेहतरीन और लाजवाब अलग अलग तरह के Mesmerizing and Latest Mehendi Designs लेकर आये है | जिसे देखकर सभी कह उठेंगे ” वाह .. वाह .. क्या बात है ? ” ……

तो आइये शुरू करते है Mehndi designs for Bride की यह श्रृंखला ……

Mehndi designs for Bride 2023 / Bridal mehndi design simple 2023


जो नववधु है उनके खास तौर पर यहाँ कुछ चुनिन्दा Mehndi Designs for Brides दिये जा रहे | अपने शादी समारोह के विभिन्न अवसरों पर जैसे सगाई समारोह ( Engagement Ceremony ), मेहँदी समारोह ( Mehndi Ceremony ) , सँगीत समारोह , ओली भराई आदि अवसरों पर नववधु ( Newly Bride ) इन्हे लगाकर सभी लोगो को विस्मृत कर सकती है |

Bridal Mehndi Designs for full hands front and back Hand


Mehndi Designs for Bride के आगे के क्रम में लीजिए पेश है Bridal Mehndi Designs for full hands front and back Hand |

ये सब एक से बढ़कर एक Mehndi Designs है , इनमे अपनी पसंदीदा मेहँदी डिज़ाइन को वधु अपने हाथों में रचाकर अपने सौन्दर्य में और भी वृद्धि कर सकती है |

Mehndi Designs for Bride Front Hand | दुल्हन के लिये फ्रंट हैंड मेहँदी डिज़ाइन


Mehndi Designs for Bride Back Hand / bridal mehndi design back hand | ( हाथों के पीछे की मेहंदी डिजाइन फोटो )


Mehndi Designs for Bride Full Hand / mehndi design bridal full hand


Mehndi Designs for Bride legs | Dulhan bridal pairo ki mehndi


Mehndi Designs for Bride with Name


बहुत सारे वर और वधु अपने होने वाले जीवनसाथी का नाम अपने हाथों की Mehndi Design में लिखवाना पसन्द करते है | ऐसे ही 3 मेहँदी डिजाईन यहाँ पर दिए है |

Mehndi designs for bride sister


दुल्हन की चुलबुली बहनें भी अपनी बहन की शादी में काफी सजना धजना पसंद करती है | वो भी एक से बढ़कर घाघरा चोली पहनकर अपनी दीदी की शादी को enjoy करती है |

ऐसे खास मौके पर भला वो अपने हाथों में खूबसूरत Mehandi Design लगाने से कैसे वंचित रह सकती है |

दुल्हन की ऐसी ही चुलबुली बहनों के लिए पेश है कुछ खास मेहँदी डिजाईन जो निःसंदेह उन्हें जरूर पसंद आएंगे |

Frequently Asked Question [ FAQ ]


क्या मेहँदी डिज़ाइन केवल महिलाये ( Female ) ही लगा सकती है ?

ऐसा बिलकुल भी नहीं मेहँदी तो हर कोई लगा सकता है | चाहें वो पुरुष हो , बच्चे हो या घर के बड़े बूढ़े | वैसे भी आजकल शादी ब्याह जैसे ख़ुशी के मौके घर और परिवार के लगभग सभी सदस्य मेहँदी डिज़ाइन लगाते है और अपनी खुशियों का इज़हार करते है |

घर पर ही मेहँदी लगाना कैसे सीख सकते है ?

घर पर मेहँदी लगाना बहुत आसान है | वैसे भी आजकर youtube Instagram , Facebook , pinterest जैसे social media site पर मेहँदी लगाने के वीडियो देखने को मिल जाते है | उसमे दिए instructions को step by step follow करके आप आराम से घर बैठे मेहँदी लगाना सिख जायेंगे |

हमारे वेबसाइट पर भी हमने एक ब्लॉग पोस्ट डाल रखा है , जिसे आप पढ़कर आसानी से मेहँदी लगाना सीख जायेंगे |

घर पर ही आसानी से मेहँदी लगाना सीखें

Final Words

हमें पूरा विश्वास है कि आपको हमारी Mehndi designs for Bride के बारे में दी गई यह प्रस्तुति जरूर पसंद आई होगी |

यदि सचमुच यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो हमें कृपया हाँ या ना , लिखकर comment box में जरूर बताये |

इसके अलावा यदि कोई सलाह या फीडबैक है तो वो भी जरूर बताये ताकि हम इस Mehndi Design website को और भी बेहतर बना सके |

Sharing is caring!

Leave a Comment