31+ !! Awesome !! & !! Stunning !! Engagement Mehndi Design 2023

Sharing is caring!

क्या आपके भी जीवन के सबसे सुनहरे पल आपके जीवन में दस्तक देने वाले हैं ?

आपने बिलकुल ठीक समझा हमारा आशय यानि ईशारा आपकी विवाह की तरफ है ।

क्या आपकी शादी की तमाम खूबसूरत रस्मों में से एक, अंगूठी समारोह ( Ring Ceremony ) या जिसे कुछ लोग सगाई समारोह ( Engagement Ceremony ) के दिन अब दूर नही ?

क्या आप भी अपनी अंगूठी समारोह के लिए बेहतरीन मेंहदी डिजाइन ( Ring Ceremony Mehndi Design or Engagement Mehndi Design या कहे Mehandi designs for engagement function की तलाश में हैं ?

अगर ऐसा है तो आप बिलकुल सही जगह आ चुके हैं ।

इस आर्टिकल द्वारा हम आपके लिए एक से बढ़ कर एक बेहतरीन, खास, अद्वितीय, अदभुत मेंहदी डिजाइन ( Engagement mehndi design 2023 ) ले कर आए हैं, जिनको आप अपने हाथों पर लगानें के बाद हर किसी की नजरें आपके हाथों की मेंहदी पर ही टिकी रहेंगी ।

इसके अलावा आपको यहाँ पर Trending bridal mehendi designs , engagement mehndi design 2023 arabic , simple engagement mehndi design 2023 आदि भी मिलेंगे ।

भारतीय संस्कृति में सगाई ( Engagement ) को वागदान विधि भी कहते हैं, जिसमे वर – वधु पक्ष के द्वारा वर – वधु को शादी के बन्धन में बाँधे जाने का रिवाज़ संपन्न किया जाता है, और यही वागदान कहलाता है, इस दिन वर को टीका या तिलक भी किया जाता है। कन्या पक्ष से लड़की का भाई टीका करता है ।

सगाई ( Engagement ) में वर ( Groom ) को टीका करने का सही तरीका

Table of Contents show

सबसे पहले वर को तिलक करें, फिर उसके हाथों में नारियल, जनेऊ, चंदन, रुपए, सुपारी, हल्दी, अक्षत, फल, मिठाई, मेवा और पान दे कर वर को टीका लगाएं।

अंगूठी समारोह में तोहफे क्यों दिए जाते हैं ?

लड़की वालों की तरफ से जितने भी तोहफे लाए जाते हैं, जैसे की कपड़े, आभूषण, नगद, अंगूठी या घड़ी आदि जैसी चीजें  दे कर नई गृहस्थी बसाने में वर वधु की मदद की जाती है।

सगाई रिश्ते, प्यार और खुशी का शीर्ष बनाती है, आपकी सगाई के इस खूबसूरत मौके पर हम आपके लिए पेश करते हैं सबसे खास डिजाइंस वाली मेंहदी की कलेक्शन।

Mehndi designs for engagement Bride | Engagement Mehndi design for Bride

अंगूठी समारोह ( Ring Ceremony ) के लिए खास यह अँगूठी मेंहदी डिजाइन ( Anguthi Design Mehndi ) , जिसमे हथेली के बीच में वर और वधू के हाथों को एक दूसरे को अंगूठी पहनाते हुए दर्शाया गया है ।

नीचे दिए सभी Mehndi designs for engagement Bride वर और वधु दोनों ही पक्ष को जरूर पसंद आयेंगे , ऐसा हमारा मानना है ।

यदि आप होने वाली वधु है तो आप स्वयं ही अपनी सगाई समारोह के लिए इन Engagement Mehndi design for Bride में से कोई अपने हाथों में रचाने के लिए चुन सकती है ।

Mehndi designs for engagement bride
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : iMehek World

बेहद आकर्षक यह इंगेजमेंट मेंहदी डिजाइन ( Engagement Mehndi Design ) जब आपके हाथों पर लगेगी तो हर कोई इसे देख कर प्रभावित हो उठेगा।

Engagement Mehndi Design
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : Shadi Wish Indian wedding

अंगूठी समारोह में आपके हाथ की कलाइयों के लिए यह मेंहदी डिजाइन, जिसको मात्र फूलों की मदद से तैयार किया गया है। यह Engagement Mehndi Design जब आपके हाथों पर रचेगी तब आपके हाथ के सौंदर्य में चार चांद लग जायेंगे।

Back hand Engagement Mehndi Design for Bride

Back hand Engagement Mehndi Design for Bride
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : Photography

Back hand Engagement Mehndi Design for Bride में वधु के हाथों के पीछे के लिए, मेंहदी डिजाइन की यह खास पेशकश है, जिसमे फूलों का एक गुच्छा बना कर आपके हाथों को सजाया गया है।

आपके हाथ में रचने के बाद यह इंगेजमेंट मेंहदी डिजाइन ( Engagement Mehndi Design ) बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगेगी।

यह भी पढ़ें :

Modern & Stylish Back hand Engagement Mehndi Design for Bride

Modern & Stylish Back hand Engagement Mehndi Design for Bride
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : Faiza’s Dairy

Modern & Stylish Back hand Engagement Mehndi Design for Bride काफी आकर्षक प्रतीत होने वाली यह मेंहदी डिजाइन हर किसी को एक नजर में भा जाती है, सभी लड़कियों की प्रिय यह इंगेजमेंट मेंहदी डिजाइन आपको भी अपनी सगाई में हाथों पर जरूर लगाना चहिए।

हाथ पर रचने के बाद आपकी अंगूठी समारोह की सारी तारीफें आपके हाथ की यह खूबसूरत मेंहदी डिजाइन ही लूट ले जाएगी।

Fine work Front hand Engagement Mehndi Design for Bride

Fine work Front hand Engagement Mehndi Design for Bride
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : Venue Look

Fine work Front hand Engagement Mehndi Design for Bride जब बात मेंहदी डिजाइन की आती है तो बेहद बारीक काम वाली मेंहदी डिजाइंस सभी लड़कियों को अपने हाथ पर लगवाना सर्वाधिक प्रिय होता है।

इसलिए यह बारीक काम वाली बेहद खूबसूरत मेंहदी डिजाइन हम आपके लिए ले कर आए हैं, इस डिजाइन को आपको अपने हाथों पर जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : बहुत ही आसान तरीके से मेंहंदी लगाना सीखें [ Step by Step process ]

Front and Back hand Engagement Mehndi Designs 2023

Front and Back hand Engagement Mehndi Designs 2022
Engagement Mehndi Design 2023

Front and Back hand Engagement Mehndi Designs 2023 अगर आप अपनी सहेली की, या बहन की, या किसी रिश्तेदार की अंगूठी समारोह में जा रही हैं, और आप अपने हाथ के लिए एक खूबसूरत मेंहदी डिजाइन की तलाश में हैं तो, यह डिज़ाइन खास आपके लिए है।

Flowery Front Hand Engagement Mehndi Designs for Bride 2023

Flowery Front Hand Engagement Mehndi Designs for Bride 2022
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : Hiba

Flowery Front Hand Engagement Mehndi Designs for Bride 2023 इस अंगूठी समारोह के शुभ अवसर पर आपके आगे के हाथों के लिए यह खूबसूरत मेंहदी डिजाइन, आपके हाथ पर लगने के बाद खिल उठेगी।

फूल, पत्ती और कलियों की मदद से बनी यह मेंहदी डिजाइन आपको अपने हाथ पर एक बार जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : 31+ [ Selected ] Easy Arabic Mehndi Designs 2023

Ring ceremony Engagement mehndi design | Ring Ceremony Mehndi Design for Bride Engagement 2023

Letter Craved Engagement Mehndi Design for Back Hand

bride mehndi dsign photo
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : shadi wish indian Wedding Planning

Letter Craved Engagement Mehndi Design for Back Hand आपके हाथों के पीछे के लिए इस मेंहदी डिजाइन में काफी बारीक काम कर के फूल हैंड मेंहदी को तैयार किया गया है।

मेंहदी को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए हथेली के पीछे बीचों बीच आपका और आपके वर के नाम का पहला अक्षर बड़ा सा फूल बना कर उसके अंदर लिखा गया है।

Name Craved Engagement Mehndi Design for Front Hand

photo of engagement mehndi design
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : R desa

Name Craved Engagement Mehndi Design for Front Hand काफी आकर्षक और सुन्दर होती है । यह आपके हाथों पर जब लगेगी तो हर कोई आपके हाथ को बार बार मुड़ मुड़ कर देखेगा ।

हथेली के बीचों बीच आपके वर का और आपका नाम बढ़िया से डिजाइन बना लिखा हुआ है और उसे बॉर्डर के अंदर कर के बॉर्डर के बाहर अनेकों प्रकार की बारीक डिज़ाइन बना कर फुल हैंड के लिए इस एंगेजेमेन्ट मेंहदी डिजाइन को तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें : 25+ Eye Catching Mehndi Designs for Teej 2023

Date Craved Engagement Mehndi Design for Front Hand

engagement mehndi design photo for bride
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : Wed about

Date Craved Engagement Mehndi Design for Front Hand कलाई पर तारीख़ लिख कर, इस आकर्षक मेंहदी डिज़ाइन को बेहद खास और यादगार बनाया गया है। अंगूठी समारोह के खास मौके पर आप भी इस मेंहदी डिज़ाइन को लगा सकती है ।

Engagement Mehndi Design for Front Hand Bride

back and engagement design photo
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : Shadi Dukaan
engagement mehndi design photo
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : Latest Mehndi design ideas
front hand mehndi design photo
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : Wedmegood

Engagement Mehndi Design for Front Hand Bride आपकी इंगेजमेंट के लिए फ्रंट हैंड मेंहदी डिज़ाइन का यह सैंपल आपके हाथों पर लगने के बाद, बेहद खूबसूरत नजर आएगी।

उंगलियों से लेकर पूरे हाथ तक इतनी बारीकी से बनाई गई एक-एक डिज़ाइन खास दुल्हनों के हाथों के लिए तैयार करी गई है।

mehndi design photo for front hand
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : Befikri

इस इंगेजमेंट मेंहदी डिज़ाइन 2023 का एक अलग ही सौंदर्य है। यह डिज़ाइन काफी बारीक काम होने की वजह से भड़कीली और आकर्षक लगती है।

जिसके भी हाथों में यह डिज़ाइन लग जाए हर कोई उसके हाथ बार बार पलट कर देखने पर मजबूर हो ही जाता है। अपनी अंगूठी समारोह के शुभ पर्व पर आप भी आपने हाथों में इस बेहद खूबसूरत मेंहदी डिज़ाइन को लगवा कर अपने हाथों की रंगत में चार चांद लगा दीजिए।

यह भी पढ़ें : 25+ Latest Mehndi Designs 2023 | लुभावने New Mehndi Designs 2023

Mehndi designs for Groom | Mehndi Design for Groom 2023

Cool Engagement mehndi Design for Groom 2023

front hand mehndi dsign for groom
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : Wedding Blog

Cool Engagement mehndi Design for Groom 2023 हथेली के बीच में मात्र कई सारे त्रिकोण बना कर दूल्हे के हाथों के लिए इस लाज़वाब मेंहदी को तैयार किया गया है खास आपकी अंगूठी समारोह के लिए।

Flower on Edge style Mehndi designs for Groom

Flower on Edge style Mehndi designs for engagement Groom
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : Gorgeous Flawed by Deepti

Flower on Edge style Mehndi designs for Groom हाथों के एक कोने में / या एक हिस्से में बनी यह बारीक और खूबसूरत मेंहदी डिजाइन को लेकर सभी दूल्हों में अलग किस्म का उत्साह है।

असल में हाथ में रच जाने के बाद यह डिज़ाइन देखने में काफी आकर्षक और लुभावनी लगती है, हर कोई इस डिजाइन को देखने के बाद तारीफ कर उठता है।

आप भी इस इंगेजमेंट मेंहदी डिजाइन फॉर ग्रूम को अपने हाथ में एक बार जरूर लगाएं।

यह भी पढ़ें : 27+ लाजवाब Simple Mehndi Designs Full Hand 2023 [ Latest ]

मेंहदी डिजाइन
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : Huge Domains
मेंहदी डिजाइन
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : Pooja

ऊपर की दोनो मेंहदी डिजाइन में दूल्हे के हाथों के बीचों बीच एक कोने में बड़ा सा गोलाकार बना कर उसको कई प्रकार की आकर्षक डिजाइंस से सजाया गया है।

इस प्रकार की डिजाइंस बेहद सिंपल होने के बावजूद भी हाथो में बेहद आकर्षक, और काफी सुंदर लगती हैं।

Tattoo style Mehndi designs for Groom

दूल्हे के लिए मेंहदी डिजाइन
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : Shadi Fever

Tattoo style Mehndi designs for Groom ( दूल्हे के लिए मेंहदी डिजाइन ) – टैटू पैटर्न की यह बैक हैंड इंगेजमेंट मेंहदी डिजाइन, दुल्हे के हाथों में जब लगेगी तो दूल्हे को भी एक अलग किस्म का आत्मविश्वास देगी। इस मेंहदी डिजाइन का सौंदर्य, इसको बनाने के लिए इस्तेमाल हुए पैटर्न हर किसी का दिल जीत लेते हैं।

यह भी पढ़ें : 31+ [ Selected ] Easy Arabic Mehndi Designs 2023

Ganesh on Back Hand Engagement Mehndi Design for Groom 2023

Ganesh on Back Hand Engagement Mehndi Design for Groom 2022
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : Wedding Stura

Ganesh on Back Hand Engagement Mehndi Design for Groom 2023 भारतीय में कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करने से पहले श्री गणेश का नाम लेने का एक महान चलन है, जिससे सभी कार्य सफल और शुभ हो जाते हैं।

इसीलिए आपकी सालगिरह के अत्यंत शुभ अवसर पर आपके हाथों के पीछे के लिए यह श्री गणेश करती हुई मेंहदी डिजाइन बेहद खास रहेंगी।

Traditional Back Hand Engagement Mehndi Design for Groom 2023

Traditional Back Hand Engagement Mehndi Design for Groom 2022
Engagement Mehndi Design 2023
इमेज क्रेडिट : Book Eventz

Traditional Back Hand Engagement Mehndi Design for Groom 2023 | अंगूठी समारोह के खूबसूरत मौके पर आपके हाथों के लिए पेश है यह बेहतरीन मेंहदी डिजाइन।

हाथ के पीछे चौकोर आकार बना कर उसके अंदर कई और तरह तरह की चौकोर आकार की डिजाइंस बना कर, हथेली और उंगलियों में भी बेहद खूबसूरत और आकर्षक डिजाइंस बना कर इस मेंहदी को आपकी सालगिरह पर आपके हाथों लिए ही खास तैयार किया गया है।

Conclusion ( निष्कर्ष )

तो ये रही आपके जीवन के सबसे सुनहरे पल, आपकी सालगिरह / अंगूठी समारोह में आपके हाथों के लिए, ये थी हमारी तरफ से बेहतरीन, आकर्षक, अद्वितीय, मेंहदी डिजाइंस की पेशकश।

उम्मीद है आपको यह Engagement Mehndi Design 2023 की पोस्ट जरूर पसंद आई होंगी, यदि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ मदद मिली है, आपकी पसंद की मेंहदी आपको ढूंढने में आसानी हुई है, तो कृपया नीचे कमेंट कर के हमारा प्रोत्साहन बढ़ाएं।

यदि आपका कोई सुझाव है, या कोई शिकायत है, या अगली मेंहदी डिजाइन आपको किस मौके के लिए चाहिए हमारी तरफ से, ये सारी बातें भी आप हमें नीचे कमेंट कर के बता सकते हैं।

Frequently Asked Questions [ FAQ ]

सगाई के समय हाथ में अंगूठी पहले लड़का पहनायेगा या लड़की पहनायेगी ?

इसका उत्तर है कि पहले लड़का, लड़की के बाएं हाथ की रिंग फिंगर में अंगूठी पहनायेगा ।

सगाई की अंगूठी किस हाथ की किस उंगली में पहनाना शुभ होता है ?

सगाई की अंगूठी बाएं हाथ की तीसरी उंगली में पहनाना अत्यंत शुभ होता है।

Do grooms get mehendi for engagement?

Yes, off course. On engagement and wedding function, both Groom and Bride get mehndi design on their hands.

You can get an idea of Groom mehndi design by clicking this link #groommehndidesign

Sharing is caring!

1 thought on “31+ !! Awesome !! & !! Stunning !! Engagement Mehndi Design 2023”

  1. Excellent collection of beautiful and awesome mehndi Designs for Ring ceremony / Engagement ceremony.

    good work. Keep it up .

    Thanks
    Editor
    Hindimemeaning.com

    Reply

Leave a Comment